सुभासपा का बांसडीह तहसील का घेराव हुआ स्थगित, स्टेनो दीपक कुमार पर भी कार्रवाई के निर्देश
punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 11:05 AM (IST)

बलिया: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के एक स्थानीय पदाधिकारी के साथ कथित दुर्व्यवहार के मामले में सुभासपा ने बांसडीह तहसील का घेराव करने का ऐलान किया था, लेकिन अब घेराव तथा धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम स्थगित हो गया है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर ने सोशल मीडिया पर कार्यक्रम रद्द होने की जानकारी दी है। जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद तहसील का घेराव स्थगित किया गया है। इस मामले में SDM के स्टेनो दीपक कुमार पर जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।
जानिए क्या है मामला
दरअसल, बलिया के बांसडीह तहशील में सुभासपा के बांसडीह विधानसभा के प्रभारी उमापति राजभर को SDM के स्टेनो की गाड़ी ने टक्कर मार दी थी, जिसका विरोध किया तो स्टेनो ने बांसडीह कोतवाली में तैनात दरोगा को बुलवाकर नेता को थाने में ले जाकर जमकर पिटाई करवा दीं। सुभासपा नेता की थाने में पिटाई की खबर सुनते ही सूबे के मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बेटे और सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर ने काफी भड़क गए। उन्होंने कहा, हमारे कार्यकर्ता हमारा सम्मान है अगर उनके कार्यकर्ता को निर्दोष पीटा गया तो वह दरोगा बांसडीह थाने में ही नहीं, अलुया के किसी थाने में बैठने के लायक नहीं रहेगा।
कार्रवाई न होने पर किया था तहसील घेराव का ऐलान
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय महासचिव और ओम प्रकाश राजभर के पुत्र अरुण राजभर ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिला प्रशासन ने आरोपी पुलिस उप निरीक्षक सहित दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है और मुकदमा भी दर्ज हो गया है, लेकिन अभी तक दोषी तहसील कर्मी दीपक के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि तहसील कर्मी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने के खिलाफ सात मार्च को बांसडीह कोतवाली अंतर्गत बांसडीह तहसील पर घेराव और प्रदर्शन होगा, जिसका नेतृत्व पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर करेंगे। लेकिन, अब घेराव का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है।