स्कूल प्रबंधक, पत्नी और पुत्र की गोली लगने से मौत, कमरे में संदिग्ध हाल में मिले शव... लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद

punjabkesari.in Thursday, Aug 25, 2022 - 10:26 AM (IST)

औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों के शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। बरामद तीनों शवों में गोली लगी हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के अनुसार, शहर के प्रकाश चंद्र महाविद्यालय के प्रबंधक संदीप पोरवाल (45), पत्नी मीरा (40) और उनके पुत्र शिवम पोरवाल(20) की गोली लगने से मौत हो गई। गुरुवार सुबह तीनों के शव घर के अंदर संदिग्ध हालत में पड़े मिले।  संदीप पोरवाल के छोटे पुत्र ओमजी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके से पुलिस ने प्रबंधक की लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद की है। पुलिस घटना को संदिग्ध मानकर जांच में जुटी है। प्रबंधक के घर पर बुधवार को कृष्ण छठी का कार्यक्रम था। जिसमें परिवार और रिश्तेदार आए थे। 

बताया जा रहा है किसी बात को लेकर परिजनों में विवाद हुआ था। पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाकर छानबीन शुरू की है। सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। परिजनों से पूछताछ के साथ हर पहलू पर जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static