स्कूल की छत गिरने से घायल हुई अध्यापिका, बाल बाल बचे छात्र

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 12:38 PM (IST)

हमीरपुरः उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक प्राइमरी स्कूल की छत नीचे गिर गई। इस हादसे के दौरान एक अध्यापिका घायल हो गई। वहीं 2 दर्जन मासूम बच्चे बाल-बाल बचे। बताया जा रहा है कि बच्चे खुले में बैठे हुए थे। जिस कारण उनका बचाव हो गया, लेकिन अगर बच्चे छत के नीचे बैठे होते तो बड़ा हादसा हो सकता था।
PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक मामला सराय प्राथमिक विद्यालय का है। यहां विद्यालय में बच्चे पढ़ रहे थे। तभी भरभराकर विद्यालय की छत गिर गई। छत गिरने की सूचना पर बेसिक शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया। उनका कहना है कि ये पुराना स्कूल है। ये सन् 1988 का बना है। इसलिए इस तरह की घटना हुई है।
PunjabKesari
साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक स्कूल की मरम्मत नहीं कराई जाती जब तक छात्रों को दूसरे स्कूल में शिफ्ट कर दिया जाएगा। जब स्कूल तैयार होगा तभी बच्चों को यहां पर पढ़ाया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static