शंकरगढ़ में स्कूल वैन हादसा: ड्राइवर की लापरवाही से पलटी वैन, मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 01:11 PM (IST)

प्रयागराज ( सैयद आकिब रजा ): जिले के शंकरगढ़ इलाके में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा टल गया जब स्कूल वैन अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वैन में सवार आठ स्कूली बच्चे घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

PunjabKesari

बच्चों का आरोप - नशे में धुत था ड्राइवर
प्रत्यक्षदर्शियों और बच्चों के अनुसार, ड्राइवर नशे में धुत था और वैन को तेज गति में लापरवाही से चला रहा था। बच्चों ने बताया कि उन्होंने कई बार ड्राइवर को धीरे चलाने के लिए कहा, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। अचानक एक मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा और वैन सड़क किनारे जाकर पलट गई।

PunjabKesari

स्थानीय लोगों की तत्परता से टला बड़ा हादसा
वैन में गैस किट लगी हुई थी, जिससे हादसे के बाद कुछ देर के लिए लोगों में दहशत फैल गई। यदि गैस किट में विस्फोट होता, तो वैन के परखच्चे उड़ सकते थे और बड़ी जनहानि की आशंका थी। लेकिन स्थानीय लोगों की तत्परता और तुरंत की गई कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया।

हिरासत में चालक
घटना की सूचना मिलते ही शंकरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने वैन ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने तथा नशे की हालत में बच्चों की जान जोखिम में डालने का मामला दर्ज किया जा रहा है।

खतरे से बाहर हैं बच्चे
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार इस स्कूल की वैनों में ओवरलोडिंग और तेज गति से चलाने की शिकायतें की गई थीं, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने कोई ध्यान नहीं दिया। अभिभावकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि सभी स्कूल वाहनों की जांच कराई जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे दोबारा न हों। फिलहाल सभी घायल बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं, लेकिन घटना ने अभिभावकों और क्षेत्रवासियों को झकझोर दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static