मेडिकल कॉलेज परिसर में बड़ा हादसा:  सीवर लाइन में दम घुटने से दो मजदूरों की मौत, एक की हालत गंभीर

punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 08:32 PM (IST)

अम्बेडकरनगर ( कार्तिकेय द्विवेदी ): महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज, अम्बेडकरनगर में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जब सीवर लाइन की सफाई के दौरान दम घुटने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी मजदूरों को तत्काल इमरजेंसी में भर्ती कराया गया, लेकिन दो की जान नहीं बचाई जा सकी।

घटनाक्रम
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सफाई के दौरान एक मजदूर सीवर लाइन में बेहोश होकर गिर गया। उसे बचाने के प्रयास में दो अन्य मजदूर भी सीवर में उतर गए। दमघुटते माहौल और जहरीली गैस के कारण तीनों मजदूर बेहोश हो गए। स्थिति बिगड़ती देख मौके पर मौजूद लोगों ने जेसीबी मंगवाकर सीवर लाइन को तोड़ा और बड़ी मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला। उन्हें तुरंत मेडिकल कॉलेज की आपातकालीन इकाई (इमरजेंसी) में भर्ती कराया गया, जहां दो मजदूरों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि तीसरे की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।

प्रशासनिक चुप्पी पर सवाल
इस दर्दनाक हादसे ने प्रशासनिक लापरवाही और सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मौके पर सुरक्षा उपकरणों की कोई व्यवस्था नहीं थी। यह साफ नहीं है कि मजदूरों को सीवर सफाई के लिए क्या कोई उचित प्रशिक्षण और गैस मास्क दिए गए थे या नहीं।

जांच की मांग
स्थानीय लोगों और श्रमिक संगठनों ने इस हादसे की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। सदानंद गुप्ता एडीएम ने घटना को लेकर दो मजदूरों की दुखद मौत हो गई है। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static