गर्लफ्रेंड को किया परेशान, प्रेमी के फोन से निकाली फोटो और मोबाइल नंबर, लवर ने दोस्त का रेत दिया गला; 48 घंटे के अंदर ब्लाइंड मर्डर का खुलासा

punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 04:42 PM (IST)

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक अपने दोस्त की गर्लफ्रेंड से दोस्ती करने के लिए उस पर मिलने का दबाव बनाने लगा। जिसकी जानकारी लड़की ने अपने प्रेमी को दे दी। दोस्त की इस हरकत से आगबबूला प्रेमी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। 

अनुज ने अक्षय के मोबाइल से उसकी प्रेमिका के फोटो और मोबाइल नंबर निकाला
दरअसल, मंसूरपुर थाना क्षेत्र में स्थित जंगल से दो दिन पहले एक युवक का शव खून से लथपथ हालत में मिला था। शव की शिनाख्त अनुज के रूप में हुई थी। पुलिस जांच में पता चला कि मृतक अनुज के दोस्त अक्षय का गांव की एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग था। मृतक अनुज ने अक्षय के मोबाइल से उसकी प्रेमिका के कुछ फोटो और मोबाइल नंबर अपने मोबाइल में ले लिए थे। इसके बाद अनुज लगातार लड़की को कॉल कर मिलने के लिए बुला रहा था। इससे परेशान होकर लड़की ने अक्षय को पूरी बात बता दी। 

अक्षय ने की समझाने की कोशिश, लेकिन नहीं माना अनुज 
अक्षय ने पहले अनुज को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। फिर उसने अपनी प्रेमिका सहित तीन अन्य दोस्तों के साथ मिलकर अनुज की मौत की प्लानिंग की। प्लानिंग के तहत 20 जुलाई की देर शाम अक्षय की प्रेमिका ने अनुज को कॉल कर बंद पड़े शराब के ठेके के पास बहाने से बुलाया। जब अनुज वहां पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद अक्षय ने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकू से उसका गला रेत दिया। घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। 

48 घंटे के अंदर ब्लाइंड मर्डर का खुलासा 
इस मामले में पुलिस ने कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें मुख्य आरोपी अक्षय, उसकी प्रेमिका, उसके तीन दोस्त और एक नाबालिग शामिल है। इन सभी की निशानदेही पर पुलिस ने चाकू और दो मोबाइल बरामद किए हैं। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर का 48 घंटे के अंदर खुलासा किया है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static