Noida: जुए में हार गया स्कूटी और आईफोन, पुलिस को बना रहा था बेवकूफ... ऐसे हुआ खुलासा

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2023 - 02:56 PM (IST)

नोएडा: जुए में अपनी स्कूटी और आईफोन हारने के बाद नोएडा में लूटपाट की झूठी शिकायत दर्ज कराने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि अभिमन्यु नामक युवक ने बृहस्पतिवार सुबह पुलिस से शिकायत की कि हथियारबंद बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर उसकी स्कूटी तथा आईफोन लूट लिया है। उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने के बाद सेक्टर 24 थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और मामले की जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि जांच में पाया गया कि अभिमन्यु गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी में रहने वाली अपनी बुआ के घर गया था, जहां वह कुछ लोगों के साथ जुआ खेलते समय काफी रकम हार गया जिसके एवज में उसने अपना आईफोन और स्कूटी दे दी।

प्रवक्ता ने बताया कि अभिमन्यु ने बाद में नोएडा आकर लूट की झूठी शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को उस पर शक हुआ और सख्ती से पूछताछ करने पर युवक ने सारी सच्चाई बता दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने खोड़ा कॉलोनी से स्कूटी और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static