ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई स्कूटी, होमगार्ड समेत दो की दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Thursday, Apr 28, 2022 - 03:32 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: जिले के बुढाना क्षेत्र में एक खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से स्कूटी के टकराने से स्कूटी सवार एक होमगार्ड तथा उसके भतीजे की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि मेरठ जिले के सरूरपुर थाने में तैनात होमगार्ड तेजपाल कश्यप (50) अपने भतीजे अनिल कश्यप (28) के साथ गांव नगवा से सरूरपुर जा रहा था। रास्ते में मेरठ-करनाल राजमार्ग पर नगवा गांव के नजदीक उसकी स्कूटी एक खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से जा टकराई। जिसे उनकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में तेजपाल और अनिल की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों में मौत के बाद कोहराम मचा हुआ है।