युवक का SDM, तहसीलदार पर गंभीर आरोप- 'अवैध खनन की शिकायत की तो अधिकारियों ने करवाई पिटाई'
punjabkesari.in Wednesday, Dec 13, 2023 - 11:54 AM (IST)

(सूरज मौर्य)Hathras News: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां पर युवक को खंभे से बांधकर बड़ी बेरहमी से पीटा गया। हैरान कर देने वाली बात यह है कि इस युवक को किसी गुंडे बदमाश या दबंगों ने नहीं पीटा है बल्कि जिले के प्रशासनिक अधिकारियो पर युवक के साथ मारपीट और बर्बता करने का आरोप लगा है। पीड़ित युवक को अवैध खनन की शिकायत उच्च अधिकारियों से करना महंगा पड़ गया। वहीं पीड़ित युवक ने इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है और कहा कि अगर इन अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी तो जिला अधिकारी कार्यालय हाथरस पर वह आत्मदाह कर लेगा।
जानिए, क्या है मामला?
आपको बता दें कि हाथरस जिले के कस्बा मुरसान निवासी नकुल का आरोप है कि उसने अवैध खनन की सूचना 8 दिसंबर की रात्रि एसडीएम सदर के सीयूजी नंबर पर दी थी। इसके बाद रात्रि करीब 11:45 बजे के लगभग एसडीएम सदर मौके पर पहुंचे और मुझे भी बुला लिया। उस समय एसडीएम सदर के साथ तहसीलदार चंद्रपाल सिंह सहित करीब पांच लोग थे। नकुल का आरोप है कि इन लोगों ने सबसे पहले उससे मोबाइल फोन छीन लिया और उसे गाड़ी में बिठाकर जमकर मारपीट की।
जानिए, क्या कहना है पीड़ित युवक का?
वहीं पीड़ित युवक ने आगे बताया कि यह लोग बोले की कोई खनन नहीं हो रहा है। यह सभी लोग गाड़ी में सादाबाद भी ले गए और बोले कि इसे आगरा के किसी थाने में बंद कराएंगे। उसके बाद यह सभी लोग कोतवाली चंदपा क्षेत्र के एक कोल्ड स्टोर में ले गए। कोल्ड स्टोर का गेट यह कहकर खुलवाया की गाड़ी खराब हो गई है। कोल्ड स्टोर के अंदर खंबे से बांधकर एसडीएम सदर और तहसीलदार ने जमकर पिटाई करी, मेरे गुप्तांगों पर भी चोट आई है।
मामले की जांच की जांच की जा रही, आरोपियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
पीड़ित युवक ने आग बताया कि इन्होंने मुझे कोतवाली चंदपा में बंद करा दिया और बोले के इसे तमंचे में जेल भेज देना,लेकिन सुबह मेरे परिवार आ गए जिसके बाद वो मुझे घर ले आए। मैं बहुत परेशान हूं अगर इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मैं 14 दिसंबर 2023 को जिला अधिकारी कार्यालय पर आत्मदाह करूंगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी मुझे न्याय दिलाए। वहीं इस पूरे मामले में जिला अधिकारी अर्चना वर्मा का कहना है कि इस पूरे मामले में अपरा जिलाधिकारी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है जैसे ही जांच पूरी होती है और जो भी जांच में निकल कर आयेगा तभी कार्रवाई की जायेगी।