Viral Story: सस्पेंड होने के बाद पत्नी संग फूट फूटकर रोए SDM... , बोले- मेरे परिवार को क्यों प्रताड़ित किया जा रहा है ...
punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 10:11 AM (IST)
Viral Story: राजस्थान सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के अधिकारी छोटू लाल शर्मा का वीडियो में शर्मा चिल्लाते हुए कहते हैं कि मैं यहां का SDM हूं, क्या तुम्हें पता नहीं कि मैं कौन हूं? मामला इतना बिगड़ा कि कर्मचारी ने भी जवाब में थप्पड़ मारा और पुलिस ने तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया उसके बाद घटना का वीडियो वायरल हो गया। मामले ने तूल पकड़ा तो सरकार ने तुरंत एक्शन ले लिया है। कर्मचारी से मारपीट के आरोप में निलंबित का दिया। निलंबन की कार्रवाई के बाद छोटू लाल शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह फूट फूटकर रो रहे हैं उन्होंने कहा कि मुझे और मेरे परिवार को आखिर क्यों प्रताड़ित किया जा रहा है। उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है।
थप्पड़ के बाद सरकार ने किया निलंबित
आप को बता दें कि शर्मा भीलवाड़ा के जसवंतपुरा इलाके में पेट्रोल पंप पर हुए विवाद के बाद एक कर्मचारी को थप्पड़ मारने की घटना के कारण विवाद में आए थे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। अधिकारियों के अनुसार कार्मिक विभाग ने बृहस्पतिवार रात प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए निलंबन आदेश जारी किया।
तीन कर्मचारी गिरफ्तार
प्रतापगढ़ में उपखंड अधिकारी (एसडीएम) के पद पर तैनात शर्मा को निलंबन अवधि के दौरान कार्मिक विभाग जयपुर से संबद्ध रहने का निर्देश दिया गया है। उल्लेखनीय है कि सीसीटीवी में कैद हुई उक्त घटना में अधिकारी पंप के कर्मचारी से बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनका आरोप था कि पहले आने के बावजूद उनके वाहन में पेट्रोल नहीं भरा जा रहा है। पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में पेट्रोल पंप के तीन कर्मचारियों - दीपक माली, प्रभु लाल कुमावत और राजा शर्मा - को गिरफ्तार किया है। मामले में जांच की जा रही है।
SDM का विवादों से है पुराना नाता
शर्मा का नाम कई विवादों से जुड़ा रहा. 2017 में टोंक जिले में एक क्लर्क पर रिश्वत के पैसे लेने का आरोप लगा तो उन्हें हटा दिया गया। 2020 में भीलवाड़ा के मांडल SDM के तौर पर एक अन्य विवाद में सस्पेंड हुए। अब तक के करियर में उन्हें तीन बार हटाया जा चुका है। अपनी दो पत्नियों को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं। शर्मा की पहली पत्नी पूनम शर्मा हैं जिनसे उनका एक बच्चा है। पूनम ने आरोप लगाया कि छोटूलाल ने उन्हें घर से निकाला और अब वे बच्चों के साथ अलग रह रही हैं। हाल ही में पूनम ने केस भी फाइल किया। दूसरी तरफ दीपिका व्यास का दावा है कि वे शर्मा की दूसरी पत्नी हैं और उनका भी एक बच्चा है। थप्पड़ कांड में उनके साथ दीपिका ही साथ थीं और उन्होंने FIR में कहा कि पंप कर्मचारियों ने उन्हें गलत नजरों से देखा जिससे छोटूलाल भड़के। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

