रात में टॉर्च के सहारे हुई ताजमहल की सुरक्षा, फॉल्ट के कारण बिजली बंद होने से ताज के पूर्वी गेट पुलिस चेक पोस्ट पर छाया अंधेरा

punjabkesari.in Tuesday, May 16, 2023 - 11:01 AM (IST)

आगरा(मान मल्होत्रा): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां मोहब्बत की निशानी ताजमहल (Taj Mahal) के पूर्वी गेट पाठक प्रेस चेक पोस्ट पर सोमवार (Monday) की राज बिजली गुल हो गई। जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों (Security Personnel) को टॉर्च (Torch) के सहारे सुरक्षा व्यवस्था संभालनी पड़ी। रात को लगभग 9 बजे के आस पास यह फॉल्ट हुआ। इसके साथ ही संरक्षित स्मारक के अंदर भी अंधेरा होने की चर्चाएं रहीं लेकिन, ताजमहल (Taj Mahal) के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने अंदर बिजली आपूर्ति बाधित होने से इन्कार किया है।

PunjabKesari

फॉल्ट के कारण बिजली बंद होने से ताज के पूर्वी गेट पुलिस चेक पोस्ट पर छाया अंधेरा
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ताजमहल के पूर्वी गेट स्थित पाठक प्रेस के पास पुलिस चेक पोस्ट पर रात 9 बजे बिजली सप्लाई बंद हो गई। यह क्षेत्र यलो जोन में आता है। यहां ड्यूटी पर तैनात दारोगा अमृत लाल ने बताया कि रात 9 बजे से क्षेत्र में बिजली नहीं है। ताजमहल स्मारक के अंदर का क्षेत्र रेड जोन में आता है। बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनी टोरंट पावर के अनुसार हमारी तरफ से सप्लाई चालू थी। लोकल फॉल्ट होने की वजह से एक छोटे एरिया की सप्लाई बाधित हुई थी। जिसको टीम ने पहुंचकर ठीक कर दिया और सप्लाई चालू हो गई।

PunjabKesari

ताजमहल के आसपास अंधेरे में डूबे पुलिस चेक पोस्ट के वीडियो भी हो गए वायरल
आपको बता दें कि  रात 12 बजे ताजमहल के आसपास अंधेरे में डूबे पुलिस चेक पोस्ट के वीडियो भी वायरल हो गए। सोमवार शाम 5 बजे हल्की आंधी आई थी। रविवार शाम को तेज रफ्तार आंधी आई। जिससे ताज के आसपास बाग बगीचों, सड़कों के किनारे लगे पेड़ की डालियां तक टूट गईं। स्मारक में अंदर गेट के पास प्लास्टर गिर पड़ा। कुछ छोटे पत्थर भी टूट गए। वहीं रात में स्मारक के अंदर अंधेरे की एएसआई ने पुष्टि नहीं की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static