देखिए, कैसे चौकी में पहुंचे व्यक्ति पर दारोगा ने की गालियों की बौछार

punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2019 - 06:19 PM (IST)

मऊः मऊ जिले के एक गाजीबाज दरोगा का गाली देते हुए का वीडियों तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियों को संज्ञान में लेते हुए एसपी अनुराग आर्य़ ने जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई करेगे।

बता दें कि दोहरीघाट थाने के मादी सिपाही चौकी के प्रभारी पन्ना लाल हैं। उनके पास एक फरियादी एक विवादित जमीन पर सुलह समझौता मामलें पर चल रही कार्रवाई का पता करने के लिए चौकी पहुंचा था। जहां पर दरोगा पन्ना लाल द्वारा उसे जमकर गाली से नवाजा गया। जिसके बाद उसने दरोगा के गाली का सारा मामला अपने मोबाइल फोन से कैद कर लिया।

इसके बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियों जिले के पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आया तो एसपी अनुराग आर्य़ ने बताया कि एक वीडियों संज्ञान में आया है, जिस वीडियों की सत्यता के बारे में जांच करने के लिए सीओ घोसी को आदेश दे दिया गया है। जांच कराकर रिर्पोट मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static