मजदूर को ठेली लगाए देखकर दारोगा ने की जमकर पिटाई, लाइन हाजिर

punjabkesari.in Monday, May 18, 2020 - 11:23 AM (IST)

बुलंदशहरः उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र में मजदूर की पिटाई करने वाले दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि शनिवार को ग्राम नेहरूपुर में खुर्जा थाना क्षेत्र के बुर्ज चौक प्रभारी संतोष कुमार सिंह गश्त कर रहे थे कि वहां विनोद नामक एक मजदूर ने ठेली लगाए देख आगबबूला हो गये और उसकी लाठी डंडों से पिटाई कर दी। दरोगा की पिटाई से मजदूर के पैर में फैक्चर हो गया। घटना पर ग्रामीण उत्तेजित हो गए।

स्थिति को गंभीर होते देख दरोगा ने थाने से अधिक फोर्स बुला लिया। ग्रामीणों ने रविवार को घटना की लिखित में शिकायत एसएसपी से की थी। पुलिस कप्तान ने इसकी जांच क्षेत्राधिकारी खुर्जा को सौंपी थी। जांच में उपनिरीक्षक पूर्ण रूप से दोषी पाए गए जिस पर उन्हे लाइन हाजिर कर दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static