टॉयलेट को हरे व लाल रंग में देखकर भड़की सपा, कहा- ये पार्टी के झंडे का अपमान

punjabkesari.in Thursday, Oct 29, 2020 - 02:59 PM (IST)

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की सरगर्मी तेजी में है तो वहीं विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर चुनावी माहौल बना हुआ है। वहीं गोरखपुर के रेलवे अस्पताल का पब्लिक टॉयलेट पर अब राजनीति शुरू हो गई है । दरअसल टॉयलेट की दीवारों पर बिल्कुल समाजवादी पार्टी के झंडे का हरा व लाल  रंग  है। टॉयलेट के इस रंग पर सपा  ने शिकायत दर्ज कराया है।

बता दें कि गोरखपुर रेलवे अस्पताल के शौचालय की तस्वीर को शेयर करते हुए सपा ने कहा कि दूषित सोच रखने वाले सत्ताधीशों द्वारा राजनीतिक द्वेष के चलते गोरखपुर रेलवे अस्पताल में शौचालय की दीवारों को सपा के रंग में रंगना लोकतंत्र को कलंकित करने वाली शर्मनाक घटना! एक प्रमुख राजनीतिक पार्टी के ध्वज के रंगो का अपमान घोर निंदनीय। संज्ञान ले हो कार्रवाई, तत्काल बदला जाए रंग। सपा ने इसे लेकर ट्विटर पर रेल मंत्री पीयूष गोयल और रेल मंत्रालय से भी शिकायत की है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static