महाकुंभ में 51 लीटर दूध चढ़ाएंगे सीमा हैदर और सचिन, बोलीं- मैं तो नहीं जा सकती...

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 10:14 AM (IST)

UP News: सीमा हैदर, जो प्यार की खातिर पाकिस्तान से भारत आई थीं, एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। सीमा, जो अब अपने चार बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा में अपने नए पति सचिन मीणा के साथ रह रही हैं, अक्सर हिंदू त्योहारों और रीति-रिवाजों में शामिल होती हैं। इस बार वह प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में भी कुछ खास करने जा रही हैं। सीमा और सचिन ने महाकुंभ में 51 लीटर गाय का दूध चढ़ाने का फैसला किया है।

महाकुंभ में जाकर प्रसाद चढ़ाएंगे सचिन
सीमा के वकील एपी सिंह ने बताया कि सीमा महाकुंभ में जाना चाहती थीं, लेकिन उनकी प्रेग्नेंसी के कारण वह यह यात्रा नहीं कर पा रही हैं। एपी सिंह ने कहा कि सीमा की तरफ से सचिन मंगलवार को महाकुंभ में जाकर प्रसाद चढ़ाएंगे। सीमा का कहना है कि उसने सचिन से शादी करने के बाद हिंदू धर्म अपना लिया है। सचिन ने भी कहा कि वे दोनों संगम (गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों के संगम) पर 51 लीटर गाय का दूध चढ़ाना चाहते थे, लेकिन सीमा की प्रेग्नेंसी के कारण वह खुद नहीं जा सकते। सचिन ने बताया कि उन्हें सीमा की देखभाल करनी है, इसलिए वह महाकुंभ में नहीं जा पाएंगे।

'मोबाइल के जरिए महाकुंभ के दर्शन करेंगी सीमा'
सीमा ने कहा कि वह महाकुंभ नहीं जा सकतीं, इसलिए वह सोशल मीडिया, टेलीविजन और मोबाइल के जरिए महाकुंभ के दर्शन करेंगी। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि वे महाकुंभ में जरूर जाएं और अपना आशीर्वाद प्राप्त करें। बता दें कि सीमा हैदर पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जकोबाबाद की रहने वाली हैं। मई 2023 में, सीमा ने अपने चार बच्चों के साथ घर छोड़ दिया और नेपाल के रास्ते भारत पहुंची थीं। जुलाई 2023 में, वह तब सुर्खियों में आईं जब भारतीय अधिकारियों ने उन्हें ग्रेटर नोएडा में सचिन मीणा के साथ पाया। सचिन ने बताया कि वे दोनों 2019 में ऑनलाइन गेम पब्जी के जरिए मिले थे और फिर शादी कर ली। वहीं, सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने अपने बच्चों की कस्टडी पाने के लिए एक भारतीय वकील नियुक्त किया है, ताकि वह अपने बच्चों को वापस पाकिस्तान ले जा सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static