सीमा हैदर बनेगी हीरोइन! इस फिल्म में काम करने का मिला ऑफर, फिल्म प्रोड्यूसर ने की मुलाकात

punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2023 - 12:02 PM (IST)

ग्रेटर नोएडा: पाकिस्तान से भारत आने पर सीमा की तो किस्मत ही चमक गई है। मीडिया की सुर्खियों में रहने वाली सीमा हैदर को अब फिल्म में काम करने का ऑफर मिला है। जिसके चलते बुधवार को सीमा से फिल्म प्रोड्यूसर अमित जानी ने मुलाकात की। इतना ही नहीं इसके बाद अब उनसे एक राजनीतिक पार्टी ने संपर्क किया और चुनाव लड़ाने का भी प्रस्ताव दिया है।
PunjabKesari
रिपोर्ट्स की मानें तो सीमा हैदर को फिल्म का ऑफर किसी और ने नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश नव निर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने दिया है। ऐसा वो इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वो सीमा और सचिन की मदद करना चाहते हैं। मुलाकात के दौरान सीमा ने अमित जानी को बताया कि वह फिल्म में काम करने के लिए तैयार है। अमित जानी फिल्में प्रो़ड्यूस करते हैं और उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम ‘हाउस जानी फायर फॉक्स’ है। हालांकि सीमा ने उनके इस ऑफर को स्वीकार किया है या नहीं इसको लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। अमित जानी का ये प्रोडक्शन हाउस मुंबई में है।
PunjabKesari
अमित जानी ने बताया एक भारतीय होने के नाते हम अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हट सकते। इसलिए फैसला लिया है कि हमारा प्रोडक्शन हाउस जिसका नाम फायर फॉक्स है, जिसके माध्यम से जोधपुर में हुई दर्जी कन्हैया लाल साहू की हत्या पर (एक ट्रेलर मर्डर स्टोरी) के नाम से फिल्म बना रहे हैं। फिल्म की शूटिंग अगले माह शुरू हो जाएगी। बतौर मेहनताना सीमा को भुगतान भी किया जाएगा।
PunjabKesari
क्या होगा फिल्म का नाम?
सीमा हैदर को जो फिल्म ऑफर की गई इसका नाम ‘अ टेलर मर्डर स्टोरी है’ होगा जिसको लेकर प्रोडक्शन हाउस काफी मेहनत कर रहा है। फिल्म सच्ची घटना पर आधारित होने वाली है। पता चला है कि उदयपुर में हुई टेलर कन्हैया लाल साहू की हत्या पर ये फिल्म आधारित होगी। अगर सबकुछ सही तरह से चला तो ये फिल्म नवंबर में रिलीज होगा धमाका कर सकती है। हालांकि सीमा हैदर की तरफ से किसी तरह का रिसपॉन्स कब आता है इसको लेकर इंतजार हो रहा है। गौरतलब है कि सीमा के साथ साथ इस फिल्म में सचिन को भी काम करने का ऑफर मिला है।

राजनीति में आने का मिला ऑफर
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने बयान जारी कर सीमा हैदर को पार्टी में शामिल होने का खुला निमंत्रण दिया है। आरपीआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किशोर मासूम ने बताया कि जैसे सीमा को जांच एजेंसी ने क्लीन चिट दी है, उसी तरह यदि उसे भारतीय नागरिकता मिल जाती है तो वह उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करने के लिए तैयार हैं। यही नहीं उन्होंने कहा कि वह अपने सिंबल पर सीमा हैदर को चुनाव लड़ाने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश महिला विंग की अध्यक्ष व राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाएंगे। ज्ञात हो कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठावले हैं जो दूसरी बार केंद्र की मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static