आत्मनिर्भर भारत के आत्मविश्वास की है शुरूआत: भागवत

punjabkesari.in Wednesday, Aug 05, 2020 - 05:52 PM (IST)

अयोध्या: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि राम मंदिर के लिये भूमि पूजन पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिये जिस आत्मविश्वास की जरूरत थी, उसका शुभारंभ आज हो रहा है। भागवत ने बुधवार को कहा राम मंदिर निर्माण का संकल्प लेने पर सरसंघचालक बाला साहब देवरस ने हमे याद दिलाया था कि इसके लिये 30 साल काम करना होगा तब यह काम होगा। हमने यह किया और आज संकल्प पूर्ति का आनंद मिल रहा है।

 उन्होंने कहा कि मंदिर आंदोलन के लिये अनेक लोगों ने बलिदान दिए हैं जो सूक्ष्म रूप में यहां उपस्थित है। कई ऐसे भी हैं जो यहां आ नहीं सकते। आडवाणी जी अपने घर में बैठकर इस कार्यक्रम को देख रहे होंगे। पूरे देश में आनंद की लहर है सदियों की आस पूरे होने की आनंद है सबसे बड़ा आनंद है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramkesh

Related News

static