Triple Murder से सनसनी: सनकी युवक ने पत्नी को लगाई आग, ससुर को पत्थर से कुचला; फिर खुद को कर लिया खत्म

punjabkesari.in Sunday, Nov 26, 2023 - 10:11 PM (IST)

Hamirpur News, (रविन्द्र सिंह): उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है... दरअसल यहां एक पत्नी से घरेलू विवाद के बाद पति के सिर पर खून सवार हो गया...उसने पत्नी की जलाकर हत्या कर दी...पत्नी को बचाने आए ससुर की भी ईंट से कुचलकर हत्या कर दी...इसके बाद आरोप‍ति ने खुद को भी गोली मार ली...गोली की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी...

वंही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है...मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है...वहीं इस घटना को लेकर हमीरपुर एसपी दीक्षा शर्मा ने बताया कि मृतक के पास पड़ा तमंचा और उसकी जेब से पांच कारतूस बरामद किए गए हैं...

फिलहाल मौके पर थाने की पुलिस, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम घटना की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static