हत्या का सनसनीखेज खुलासा, प्रेमिका की बेवफाई से आग बबूला प्रेमी ने घटना को दिया था अंजाम, मोबाइल ने खोला जुर्म का राज
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 05:58 PM (IST)

अंबेडकर नगर (कार्तिकेय द्विवेदी): उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर जिले के मालीपुर थाना क्षेत्र के भस्मा चितौना गांव में मिली नाबालिग छात्रा की लाश के मामले का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि छात्रा की हत्या किसी बाहरी ने नहीं बल्कि उसी के प्रेमी ने की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर ने बताया कि 27 सितंबर को छात्रा की गुमशुदगी दर्ज हुई थी। अगले दिन उसका शव गांव के बाहर खेत में बरामद हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई, हालांकि दुष्कर्म की आशंका खारिज हुई।
मोबाइल डेटा ने खोला राज
पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तीन टीमें गठित कीं। इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल साक्ष्यों की गहन जांच में शक दूर के रिश्तेदार सनी कुमार पुत्र लालमन पर गया। गिरफ्तारी के बाद सनी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। विधिक कार्रवाई के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
प्यार में धोखे से हत्या
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतका से उसका प्रेम संबंध था, लेकिन लड़की की नजदीकियां किसी और से बढ़ने पर उसे शक और डर होने लगा। इसी भय में कि कहीं वह कानूनी झंझट में न फंस जाए, उसने छात्रा से छुटकारा पाने की ठानी। आरोपी ने बताया कि वारदात की रात उसने वीडियो कॉल कर छात्रा को बुलाया और मौके पर गला दबाकर हत्या कर दी।
गांव में दहशत, पुलिस जांच जारी
इस सनसनीखेज खुलासे के बाद गांव में दहशत का माहौल है। लोग अविश्वास में हैं कि भरोसे और प्यार के नाम पर रची गई साजिश इतनी खौफनाक अंजाम तक पहुंच सकती है। पुलिस आरोपी को जेल भेज चुकी है, जबकि विवेचना अभी जारी है।