नशा छुड़ाने भेजा, वापस आई मौत... मेरठ के नशा मुक्ति केंद्र में कर्मचारी की बेरहमी से हत्या, सीसीटीवी ने खोली पोल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 09:21 PM (IST)

Meerut News, (आदिल रहमान): नशे की लत से जूझते लोगों को नया जीवन देने का दावा करने वाले नशा मुक्ति केंद्र अब सवालों के घेरे में हैं। मेरठ में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहाँ इलाज के लिए भेजे गए युवक की नशा मुक्ति केंद्र में बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या की यह दिल दहला देने वाली घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

बता दें कि घटना गंगानगर थाना क्षेत्र स्थित "सेवा नशा मुक्ति केंद्र" की है, जहां भावपुर थाना क्षेत्र के जेई गांव निवासी फहमीद नामक युवक को परिजनों ने उसकी नशे की आदत छुड़ाने के इरादे से भर्ती कराया था। लेकिन इलाज के नाम पर मौत मिली। परिजनों को जब फहमीद की मौत की सूचना दी गई, तो उन्होंने तत्काल केंद्र पहुँचकर पुलिस की मौजूदगी में सीसीटीवी फुटेज खंगाले। वीडियो में जो सामने आया, उसने सबको झकझोर दिया। सीसीटीवी में दिख रहा है कि केंद्र में तैनात कर्मचारी सुनील और अरविंद ने फहमीद के हाथ-पाँव बांध दिए थे, मुंह दबाया हुआ था, और वे लगातार उसके साथ अमानवीय व्यवहार कर रहे थे। इसी के चलते फहमीद की मौत हो गई।

इस मामले में एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और केंद्र की कार्यप्रणाली की जांच भी शुरू कर दी गई है। फहमीद के परिजनों का कहना है कि उन्होंने बेटे को बचाने के लिए नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था, लेकिन उसे ऐसे दरिंदों के हवाले कर दिया, जिनका मकसद इलाज नहीं बल्कि उत्पीड़न था।

यह घटना कई गंभीर सवाल उठाती है:-

  • क्या नशा मुक्ति केंद्रों की कोई निगरानी नहीं है?
  • क्या ऐसे संस्थानों की आड़ में हो रही बर्बरता पर सरकार चुप रहेगी?


वीडियो बाइट्स:-

  • आरिफ (मृतक के परिजन): "हमने उसे ठीक कराने भेजा था, मारने नहीं..."
  • डॉ. विपिन ताडा (एसएसपी, मेरठ): "मामला गंभीर है, आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है।"


फाइनल वॉयसओवर:-
"एक ओर जहां परिवार अपने बेटे को नई ज़िंदगी दिलाने के लिए नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करता है, वहीं दूसरी ओर कुछ केंद्र मौत के अड्डे बनते जा रहे हैं। अब सवाल यह है — क्या ऐसे केंद्रों पर कार्रवाई होगी या यह मौत सिर्फ एक आंकड़ा बनकर रह जाएगी?"

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

static