बस्ती: प्रेमिका के इशारे पर प्रेमी ने ढाई साल के मासूम बच्चे की कर दी थी निर्मम हत्या, गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, May 16, 2021 - 07:34 PM (IST)

बस्ती: उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के सोनहा क्षेत्र में प्रेमी ने प्रेमिका के कहने पर ढ़ाई साल के बच्चे की हत्या के मामले में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।  पुलिस सूत्रो के अनुसार सोनहा इलाके में परसा खुर्द बुजुर्ग दरियापुर निवासी ज्वाहिर (टोला-उकड़हवा) के ढ़ाई साल के पुत्र रितेश की हत्या कर उसके शव को जंगल मे छिपा दिया था । पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए संदीप और उसकी प्रेमिता पार्वती को गिरफ्तार कर लिया ।

उन्होंने बताया कि पूछताछ पर संदीप ने बताया गया कि पार्वती का प्रेम संबंध है। जिससे उसके चाचा ज्वाहिर व उनकी पत्नी से काफी दिनों से विवाद चल रहा था, इसलिए पार्वती के कहने पर उसने अपने चाचा के लड़के रितेश को टॉफी खिलाने के बहाने घर से लेकर निकला तथा जंगल में ले जाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और लाश को वहीं गड्ढे में रखकर पत्तियों से ढ़ककर छिपा दिया था। दोनों के खिलाफ मामला दर्जकर उन्हें जेल भेज दिया।           


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static