यूपी में सात सहायक पुलिस अधीक्षक और एक आईपीएस का हुआ ट्रांसफर, देखिए नई पोस्टिंग
punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2024 - 03:47 PM (IST)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में एक ओर जहां अपराधियों पर कार्रवाई हो रही है और लापरवाह अधिकारियों पर एक्शन ले रही है तो वहीं दूसरी ओर जिम्मेदार अधिकारियों को नई-नई जिम्मेदारियां सौंपी जा रही है। इसी कड़ी में कई जनपद के सहायक पुलिस अधीक्षक को स्थानांतरित / नियुक्त किया जा रहा है जो इस प्रकार से है।
शिवम मिश्रा पुलिस उपाधीक्षक सुल्तानपुर को पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस मुख्यालय, उ०प्र० लखनऊ, श्रीमती रेखा बाजपेई पुलिस उपाधीक्षक पुलिस मुख्यालय, उ०प्र० लखनऊ से पुलिस उपाधीक्षक, प्रशिक्षण निदेशालय, उ०प्र० लखनऊ भेजा गया है जबकि योगेंद्र कृष्ण नारायण पुलिस उपाधीक्षक,यूपीपीसीएल प्रयागराज से पुलिस उपाधीक्षक जनपद-हाथरस भेजा गया है। गोपाल सिंह सहायक सेनानायक 47 वीं वाहिनी, पीएसी गाजियाबाद पुलिस उपाधीक्षक, बीनू सिंह पुलिस उपाधीक्षक जनपद बाराबंकी से ए0एन0टी0एफ0 मुख्यालय, लखनऊ पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है। सौरभ सिंह पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ से पुलिस उपाधीक्षक जनपद बांदा भेजा गया है, सौरभ श्रीवास्तव पुलिस सहायक आयुक्त कमिश्नरेट गौतमबुद्वनगर से पुलिस उपाधीक्षक जनपद बाराबंकी भेजा गया है।