Shahjahanpur News: शिक्षक दिवस पर स्कूल में लटका मिला ताला, DM ने पूरे स्टाफ के विरूद्ध कार्रवाई के दिए निर्देश
punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2023 - 10:01 PM (IST)

Shahjahanpur News, (नंदलाल): उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिलाधिकारी ने शिक्षक दिवस के दिन प्राथमिक विद्यालय हाथीथान प्रथम का औचक निरीक्षण करने पहुंचे लेकिन निर्धारित समय से पहले विद्यालय के गेट पर ताला बंद मिला। नाराजगी व्यक्त करते हुए तैनात समस्त स्टाफ के विरुद्ध कार्यवाही के साथ शिक्षा को लेकर लापरवाही होने पर बीएसए को भी जवाब तलब करने के निर्देश दिए हैं।
प्राथमिक विद्यालय हाथीथान प्रथम का औचक निरीक्षण करने पहुंचे DM
शाहजहांपुर जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि हाथीथान स्थित प्राथमिक विद्यालय हाथीथान प्रथम का औचक रूप से निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान 1:35 बजे ही विद्यालय बंद पाया गया तथा विद्यालय के गेट पर ताला लटका मिला जिसे देखकर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये तैनात समस्त स्टाफ के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए। साथ ही शिक्षा को लेकर लापरवाही होने पर बीएसए का भी जवाब तलब करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए।
निर्धारित समय तक कक्षाओं का संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है, उनकी शिक्षा में लापरवाही को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि निर्धारित समय से पूर्व यदि किसी भी विद्यालय के बंद पाये जाने की सूचना प्राप्त होती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने निर्देश दिये कि निर्धारित समय तक कक्षाओं का संचालन सुनिश्चित किया जाए तथा सभी अध्यापक बच्चों को गुणवत्तपूर्ण शिक्षा देना सुनिश्चित करें।