अपने बेटे से मिलने हटवा आ सकती है शाइस्ता परवीन, सुगबुगाहट पर पहुंची फोर्स; कर रही खोजबीन
punjabkesari.in Friday, Oct 20, 2023 - 03:47 PM (IST)

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बहुचर्चित मामले उमेशपाल हत्याकांड में फरार शाइस्ता परवीन अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है। उस पर 50 हजार का इनाम है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली की शाइस्ता परवीन बालगृह से रिहा हुए दोनों बेटों से मिलने हटवा आने वाली है। जिसके बाद इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है और खोजबीन की जा रही है।
बता दें कि बालगृह से छूटने के बाद अतीक के दोनों बेटे उनके रिश्तेदार अंसार अहमद के घर पर हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि उनकी मां शाइस्ता उनसे मिलने की कोशिश करेगी। हटवा में अंसार के घर पर फोर्स बढ़ाई गई है, गांव में भी फोर्स लगा दी गई है। इसमें महिला सिपाही भी मौजूद हैं। इसके अलावा थाने और कंट्रोल रूम की गाड़ियां भी दिन में गांव के कई चक्कर लगा रही हैं। कई सिपाहियों को सादे वेष में भी तैनात किया गया है। आने जाने वाले सभी लोगों पर नजर रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें...
PM मोदी ने दिल्ली-मेरठ RRTS सेवा की पहली ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, बोले- देश को पहली रैपिड रेल समर्पित
शाइस्ता के आने की सूचना के बाद इलाके में महिला पुलिस भी तैनात की गई है। शाइस्ता कुछ बुर्कानशीं महिलाओं के साथ नकाब में रहती है। इसी वजह से पुलिस अभी तक शाइस्ता को पकड़ने में नाकाम रही है। अब अंसार के घर आने जाने वाले सभी को पूरी जांच पड़ताल के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा है। अतीक के दोनों बेटे भी घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। एसओ पूरामुफ्ती अजीत सिंह ने बताया कि गांव में फोर्स तैनात है। अतीक के बेटों से मिलने जुलने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अंसार के घर पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
मंत्री, सांसद और विधायकों के साथ हो रही थी मीटिंग; IAS ने दी वॉर्निंग, इस बात के लिए कर रहे थे फोर्स
