इंसानियत को शर्मसारः कूड़े में मिला नवजात बच्ची का शव, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2023 - 09:50 PM (IST)

बरेलीः जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। फरीदपुर के स्टेशन रोड पर एक अस्पताल के पास कूड़ेदान में नवजात बच्ची का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

PunjabKesari

अवैध संबंधों की जताई जा रही आंशका
स्टेशन रोड स्थित कमल अस्पताल के पास नगर पालिका द्वारा कूड़ेदान लगाए गए हैं। रविवार को यहां दोपहर 3 बजे कूड़ा फेंकने आए किसी व्यक्ति की नजर नवजात मृत बच्ची पर पड़ी तो उसने सबको बताया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। पूछताछ में यह साफ नहीं हो सका कि मृत बच्ची को कितने बजे और कौन फेंक गया है। आंशका जताई जा रही है कि अवैध संबंधों में जन्मी बच्ची को कोई प्रेमी युगल बदनामी के डर से कूड़ेदान में फेंककर चला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कूड़ेदान में बच्ची का शव मिलने के बाद पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। इस संबंध में आसपास के दुकानदारों व खोखे वालों से पूछताछ भी की, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला।

PunjabKesari

दोषी पर उचित कार्रवाई की जाएगीः सीएससी अधीक्षक
सीएससी अधीक्षक अनुराग गौतम ने बताया कि मामले की जांच स्वास्थ्य विभाग कर रहा है। अर्बन की आशा कार्यकर्ता होम डिलीवरी की जांच करेंगी। सही जानकारी मिलने पर दोषी पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

मामले की जांच की जा रहीः पुलिस
दयाशंकर, इंस्पेक्टर फरीदपुर ने बताया कि बच्ची का शव बरामद हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलती है तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

Recommended News

static