ड्यूटी पर तैनात नर्स के साथ शर्मनाक करतूत, युवक ने गाली-गलौज किया, कपड़े फाड़े...मारे कई थप्पड़

punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 10:22 AM (IST)

कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी से एक शर्मनाक करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर ड्यूटी पर तैनात एक नर्स के साथ एक युवक ने अभद्रता की है। उसने नर्स के साथ हाथापाई की, गाली-गलौज किया, उसके कपड़े फाड़ दिए और कई थप्पड़ जड़ दिए। यह पूरी घटना अस्पताल में लगे कैमरों में कैद हो गई। जानकारी पर पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। 

जानिए पूरी घटना 
जानकारी के मुताबिक, जनसेवा अस्पताल, मंझनपुर में कार्यरत स्टाफ नर्स सोनम के साथ एक युवक ने ये शर्मनाक हरकत की है। पीड़िता का कहना है कि 21 मई, बुधवार की रात जब वह अस्पताल में नाइट ड्यूटी पर थी। तभी रमेश नाम का एक युवक उसके पास आया और गाली-गलौज करने लगा। जब उसने इस बात का विरोध किया तो उसने एक के बाद एक कई थप्पड़ मार दिए। पीड़िता का ये भी आरोप है कि इस दौरान युवक ने उसके कपड़े तक फाड़ दिए। जब इस बात की जानकारी दूसरे स्टाफ मैंबर को हुई तो वो पहुंचे, जिन्हें देखकर आरोपी भाग निकला। 

इस बात को लेकर हुआ था विवाद
पीड़िता ने इस बात की जानकारी देकर मंझनपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। पुलिस ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद इस घटना की फुटेज निकाली। पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया था जो बाद में बढ़ गया। सीओ अभिषेक सिंह ने कहा कि महिला सुरक्षा का मामला होने के कारण कार्रवाई के लिए सख्त निर्देश दिए गए है और अन्य पहलुओं पर जांच के बाद आरोपी की गिरफ्तारी होगी।

देखें ये वीडियो... 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static