Shamli Crime: महज 1000 के लिए हत्यारे बने भतीजे, चाची की चाकू से गोद कर दी हत्या

punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2023 - 04:48 PM (IST)

Shamli Crime, (पंकज मलिक): उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में महज एक हज़ार रुपए के लिए भतीजे हत्यारे बन गए और उन्होंने अपनी चाची की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं पूरी घटना को अंजाम देकर वह मौके से फरार हो गए। जब सुबह घटना का पता चला तो हत्यारे भतीजे संवेदना व्यक्त करने के लिए मौके पर भी पहुंचे और पुलिस को हत्यारों को पकड़ने की भी बात कही लेकिन कहते हैं ना कानून के हाथ लंबे होते हैं अपराधी भले ही कहीं भी छिपा हो लेकिन पुलिस उसे ढूंढ निकालती है।
PunjabKesari
बता दें कि बीते कल कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव बुच्चाखेड़ी में एक महिला का उसके ही घर के बरामदे में खून से लथपथ शव बरामद हुआ था जिसको देखकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि उसकी हत्या की गई है। पूरी घटना का पता उस समय चला था तब घर वालों ने सुबह सवेरे उठकर देखा। पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो करना कोतवाली पुलिस के साथ आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जहां पर पुलिसकर्मियों ने मौका मुआयना किया और परिजनों व आसपास के लोगों से घटना की जानकारी की। पुलिस की जांच पड़ताल जैसे-जैसे आगे बढ़ती गई वैसे-वैसे पूरे मामले से परते उखड़ती चली गई और जो मामला फिर सामने आया उसने पुलिस के भी होश उड़ा दिए। जांच के दौरान पता चला कि भतीजे ने ही महज 1000 रुपए को लेकर अपनी चाची की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। अभियुक्त बलिस्टर व धर्मों को हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि मटका वाला पत्नी रामपाल हमारी सगी चाची है तथा गांव में हमारे घर आसपास हैं।
PunjabKesari
करीब एक माह पहले हमने अपनी चाची बाला को 5000 रुपए उधार दिए थे। कई दिन गुजर जाने के बाद हमने अपनी चाची से अपने उधार दिए रुपए वापस मांगे तो हमारी चाची बाला ने 4 दिन पहले मेरी पत्नी संगीता को 3500 वापस कर दिए थे। यह कह कर गई थी कि यह 4500 हैं जब मैंने अपनी पत्नी से पैसे मांगे तो उसने मुझे 3500 रुपए दिए। मैंने कहा यह तो केवल 3500 रुपए हैं वाला चाची तो 4500 रुपए बता रही थी। 1000 रुपए तुमने कहां गायब कर दिए इस बात को लेकर मेरा अपनी पत्नी से काफी झगड़ा हो गया था। आज मैंने अपनी चाची को अपनी पत्नी के द्वारा घर पर बुलाकर कहा कि आप तो केवल 3500 रुपए दे गई थी तथा आप मुझे 4500 बता रही थी।
PunjabKesari
इसी बात को लेकर मेरी चाची बाला ने हम दोनों भाइयों को काफी बुरा भला कहा था हमारी सबके सामने बहुत बेइज्जती कर दी और झगड़ा करके अपने घर चली गई थी। तब हम दोनों भाइयों ने यह निश्चय कर लिया था कि अब इसका काम तमाम करना है। हम मौके की तलाश में थे। परसों हमारे चाचा रामपाल और उसका लड़का मोहित शाम को बुढ़ाना गए हुए थे तो मौका पाकर हम दोनों भाइयों ने अपने घर से एक चाकू लेकर आधी रात के बाद अपने चाचा के घर गए थे। वहां पर चाची अपने आंगन में चारपाई पर लेट हुई थी तो हम दोनों ने घर जाकर चाची को पकड़ कर चाकू से कई बार वार कर दिए थे। जब कुछ देर बाद हमें पूरा यकीन हो गया कि अब बाला चाची मर चुकी है तो हम दोनों भाई वहां से भाग गए तथा जल्दबाजी में हमने चाकू चाची के घर के पीछे खाली जगह में पड़े गोबर के बीतोड़े के पास खड़े झाड़ में छुपा दिया था। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्यवाही में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static