शामली में मिलावटखोरों पर कसा शिकंजा, प्रसिद्ध मिठाई की दुकान भगतजी स्वीट्स पर छापेमारी से मचा हड़कंप

punjabkesari.in Thursday, Oct 20, 2022 - 02:25 AM (IST)

शामली: उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में दीपावली के त्यौहार के मद्देनजर मिलावटी मिठाईयों का कारोबार करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए बुधवार को छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र किये। इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर विशु राजा के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम ने सदर कोतवाली इलाके की मशहूर मिठाई की दुकान भगतजी स्वीट्स पर छापेमारी की। बता दें कि एक दिन पहले ही जीएसटी कमिश्नर मनोज विश्वकर्मा ने भी टैक्स चोरी के मामले में छापा मारा था।

छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप
टीम ने इस दुकान से रसगुल्ले, दूध, पनीर व मिठाईयों के नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेज दिए। छापेमारी के दौरान टीम को रसगुल्लों में मक्खियां मरी मिलीं। वहीं मिठाईयों में घटिया रंग का प्रयोग होता हुआ पाया गया। टीम की छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।       

नमूने एकत्र करने का दुकानदार ने किया विरोध
गौरतलब है कि दीपावली का त्यौहार आने के साथ ही मिलावटखोर भी पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं। जिलाधिकारी ने त्यौहारों को देखते हुए जिले में मिलावटी मिठाईयां बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। छापेमारी के दौरान मिठाईयों के नमूने एकत्र करने का दुकानदार ने विरोध करने का भी प्रयास किया, लेकिन टीम की सख्ती के आगे उनकी एक न चली। टीम ने सभी सैंपलों को जांच के लिए भेज दिया है। एसडीएम सदर वीशूराजा ने बताया कि सैंपलों को जांच के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह अभियान अभी जारी रहेगा। जनपद में मिलावट का कारोबार करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर खाद्य विभाग की टीम की छापेमारी से शहर के अन्य मिठाई विक्रेताओं में भी हड़कंप मचा हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static