बसपा से निष्कासित किए गए शमशुद्दीन राईन, जानिए Mayawati ने क्यों लिया बड़ा फैसला?

punjabkesari.in Thursday, Oct 23, 2025 - 02:55 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बसपा सुप्रीमो अपने कड़े फैसले के लिए जानी जाती है। पार्टी अपने बुरे दौर से गुजर रही है, लेकिन मायावती भीतरघात और पार्टी विरोधी गतिविधि में काम करने वाले पर तुरंत एक्शन लेती है। इसी कड़ी उन्होंने आज बड़ा फैसला लिया है। बसपा ने गुटबाजी व अनुशासनहीनता के आरोप में शमशुद्दीन राईन को पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया है। वह लखनऊ व कानपुर मंडल के प्रभारी थे। इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष ने बयान जारी कर दिया गया है।

PunjabKesari
जारी किए गए बयान में कहा गया है कि राईन पार्टी में गुटबाजी और अनुशासनहीनता कर रहे थे। उन्हें इस संबंध में चेतावनी भी दी गई लेकिन उन्होंने कार्यशैली में सुधार नहीं किया। ऐसे में उन्हें बसपा से निष्कासित कर दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static