हिंदू नेता के हत्यारे से दिनदहाड़े मुठभेड़, पुलिस ने पैर में मारी गोली...आरोपी के खिलाफ पहले से 19 मुकदमे दर्ज
punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 01:52 PM (IST)

मुरादाबाद ( सागर रस्तोगी ): उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हिंदू समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष कमल चौहान की गोली मारकर हत्या किए जाने के आरोपी को मुरादाबाद पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया।
कटघर थाना क्षेत्र में मुरादाबाद पुलिस ने दिनदहाड़े हत्या के आरोपी शनि दिवाकर के साथ मुठभेड़ की। इस दौरान शनि दिवाकर के दोनों पैरों में गोली लगी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह भी मौजूद रहे और खुद मुठभेड़ की निगरानी की। पूछताछ के दौरान घायल आरोपी शनि दिवाकर ने अपने जुर्म को कबूल कर लिया। पुलिस के अनुसार, रविवार की रात हिंदू समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष कमल चौहान की गोली मारकर हत्या की गई थी। इस मामले में पुलिस ने प्रारंभिक जांच के तहत पहले ही 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। शनि दिवाकर के खिलाफ जनपद में पहले से ही 19 मुकदमे दर्ज हैं और वह हिस्ट्रीशीटर भी था।
एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि हत्या के पीछे व्यक्तिगत रंजिश सामने आई है और आरोपी का क्रिमिनल रिकॉर्ड इस बात की पुष्टि करता है। मुठभेड़ के बाद मामले की तहकीकात तेज कर दी गई है। पुलिस ने यह भी बताया कि शनि दिवाकर के अलावा अन्य आरोपीयों की भी जल्द गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।