आजमगढ़ में पुलिस मुठभेड़: PNB सीएसपी संचालक से लूट करने वाले 5 बदमाश अरेस्ट, मुठभेड़ में दो घायल; नकदी बरामद

punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 11:42 PM (IST)

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली जब पुलिस मुठभेड़ में घायल दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, इसी मुठभेड़ में तीन अन्य बदमाश भी गिरफ्तार किए गए।

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि स्वाट टीम और मेहनाजपुर थाने की पुलिस सुबह तड़के तियरा मोड़ के पास गश्त कर रही थी, उसी समय दो बाइक से बदमाश जा रहे थे। पुलिस को देखकर भागने लगे और जब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी, बदमाशों की गोली से स्वाट टीम का एक सिपाही बाल बाल बचा। घटना के बाद दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से अवैध हथियार और लूट का सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक टूटा हुआ लैपटॉप, दो चार्जर, दो लाल और एक सफेद बायोमेट्रिक डिवाइस, 7500 रुपये नकद, एक मोबाइल, दो पिस्टल, छह जिंदा और दो खोखा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की।

बता दें कि एक सितंबर 2025 को मेहनाजपुर बाजार में स्थित पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र संचालक शाह आलम से बदमाशों ने लैपटॉप, मोबाइल, बायोमेट्रिक डिवाइस और नकदी लूट ली थी। इस संबंध में थाना मेहनाजपुर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि लूट में शामिल बदमाश किसी अन्य वारदात की तैयारी में हैं। तियरा मोड़ पर चेकिंग के दौरान पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाशों में जौनपुर जनपद के चंदवक थाना क्षेत्र के अवहदपुर गांव निवासी सतेंद्र यादव व मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के चिउटहरा गांव निवासी सतीश शामिल हैं। वहीं, गिरफ्तार आरोपियों में मेंहनाजपुर थाना क्षेत्र के विनैकी गांव निवासी अभय, खुम्हादेवरी गांव निवासी जयहिंद यादव व नोनीपुर उर्फ नईकोट गांव निवासी आशुतोष सिंह शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static