विंध्यवासिनी धाम में शारदीय नवरात्र मेला कल से, 3 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना; सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम

punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 09:35 PM (IST)

Mirzapur News, (बृजलाल मौर्या): मां विंध्यवासिनी धाम में शारदीय नवरात्र मेला की तैयारियां पूरी कर ली गई है। कल भोर मंगल आरती के साथ ही नवरात्र मेला शुरू होगा। इस बार नवरात्र 10 दिनों का होगा और पहले ही दिन 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई गई है।
PunjabKesari
मेला क्षेत्र 10 जोन और 21 सेक्टर में विभाजित
बता दें कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए प्रशासन ने मेला क्षेत्र को 10 जोन और 21 सेक्टर में विभाजित किया है। संपूर्ण क्षेत्र में 250 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। मंदिर से लेकर गंगा घाट तक बैरिकेडिंग की गई है, ताकि भीड़ पर नियंत्रण रखा जा सके। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नवरात्र मेले के दौरान चरण स्पर्श पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी। दर्शन व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए हर मार्ग पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के साथ-साथ मजिस्ट्रेट भी ड्यूटी पर रहेंगे।
PunjabKesari
भीड़ प्रबंधन के लिए प्रशासन ने विशेष योजना
अनुपम महराज पुरोहित के अनुसार, पूरे मेले की जिम्मेदारी के लिए नगर मजिस्ट्रेट और एसपी सिटी को मेला प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं, जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में लगातार निगरानी रखेंगे। कमिश्नर, आईजी, डीएम और एसएसपी सहित मंडल के सभी वरिष्ठ अधिकारी प्रत्यक्ष रूप से मेले की व्यवस्थाओं पर नजर रखेंगे। मेले के दौरान गंगा घाटों पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। भीड़ प्रबंधन के लिए प्रशासन ने विशेष योजना बनाई है, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से मां विंध्यवासिनी के दर्शन कर सकें। शारदीय नवरात्र को लेकर पूरे विंध्यधाम में श्रद्धा और उत्साह का माहौल है। प्रशासन का दावा है कि इस बार भक्तों को बेहतर व्यवस्था और सुरक्षा के बीच नवरात्र मेले का अनुभव होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static