सार्वजनिक रामलीला समिति ने पेश की आपसी सौहार्द की मिसाल, दशकों से मुस्लिम समुदाय तैयार कर रहा मंच और मूर्तियां

punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 12:51 PM (IST)

प्रयागराज (सैय्यद आकिब रजा): पूरे देश में त्योहारी मौसम की शुरुआत होने वाली है। 22 सितंबर से एक तरफ जहां शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ रामलीला का मंचन भी पूरे देश में जगह-जगह देखने को मिलेगा। ऐसे में संगम नगरी प्रयागराज की सार्वजनिक रामलीला समिति ने आपसी सौहार्द की मिसाल पेश की है।

PunjabKesari

 मुस्लिम समुदाय के लोग बना रहे हैं मूर्ति
आपको बता दे दशकों से नैनी स्थित सार्वजनिक रामलीला समिति का मंच और मूर्ति मुस्लिम समुदाय के लोग बनाते हुए नजर आ रहे हैं । सार्वजनिक रामलीला समिति के अध्यक्ष राकेश जयसवाल और महामंत्री अजय यादव ने बताया कि कई सालों से या कहें कि दशकों से नैनी के रहने वाले अतीक अहमद और मोहम्मद जुबेर रामलीला का मंचन और मूर्ति बनाने का कार्य कर रहे हैं।

PunjabKesari

मूर्ति बनाने के कार्य में जुटी अतीक अहमद की टीम
अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने बताया कि बीते 20 दिनों से अतीक अहमद और उनकी टीम मंच और मूर्ति बनाने के कार्य में जुटी हुई है। खास बात यह है कि आने वाले 13 दिनों तक इसी मंच पर रामलीला का मंचन किया जाएगा और कई मोहल्लों से होते हुए कर्ण घोड़ा और चौकिया भी  निकाली जाएगी। चौकिया में जो भगवान की मूर्तियां निकाली जाएगी उसको भी कई  मुस्लिम कारीगरों ने बनाया है।

PunjabKesari

रामलीला को हर साल बेहतर करने की कोशिश
ठेकेदार और कारीगर अतीक अहमद ने बातचीत करते हुए बताया कि वह पिछले 12 सालों से सार्वजनिक रामलीला समिति के सदस्य की तरह कार्य करते हैं उनकी टीम में अधिकतर लोग मुस्लिम समुदाय से हैं और बड़ी मेहनत और लगन के साथ मंच और मूर्तियों को अंतिम रूप देते हैं। महामंत्री अजय यादव बताते हैं कि 73 साल पुरानी सार्वजनिक रामलीला समिति हर साल कुछ बेहतर करने की कोशिश करता रहता है। इस बार भी पहली बार डबल डेकर स्टेज  का निर्माण कराया जा रहा है ताकि भक्तों और श्रोताओं को डिजिटल युग में हाईटेक रामलीला के आनंद का अनुभव ले सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static