VIDEO: आगरा किला में गूंजी शिवाजी की शौर्य गाथा, महाराष्ट्र के सीएम शिंदे बोले- सीएम नहीं, शिवाजी का सिपाही बनकर आया हूं

punjabkesari.in Monday, Feb 20, 2023 - 05:30 PM (IST)

आगरा: जिस किले के दीवान- ए- आम में कभी वीर शिवाजी महाराज का अपमान हुआ था...रविवार को वहीं छत्रपति शिवाजी महाराज की शौर्य गान गूंजा...जिसके साक्षी देशभर के आए सैकड़ों लोग रहे...छत्रपति शिवाजी महाराज की 393 वीं जयंती के अवसर पर आगरा किले के दीवान-ए- आम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए...योगी सरकार के आग्रह पर महाराष्ट्र सरकार द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती को 'शिव जयंती उत्सव' के रूप में मनाया गया...

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे भी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे...इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जय भवानी जय शिवाजी के जयकारे से संबोधन से शुरुआत की...उन्होंने कहाकि मैं मुख्यमंत्री के रूप में नहीं, शिवाजी महाराज के एक सिपाही के रूप में आया हूं...आजादी के इतने सालों के बाद पहली बार यहां शिवाजी की जयंती का आयोजन हुआ...हर बार शिवाजी महाराज की जयंती यहीं मनाएंगे.... कार्यक्रम में सीएम योगी भी डिजिटल रूप रूप से जुड़ें... सीएम योगी ने कहा कि गुलामी के उस कालखंड में हिंदवी पद पादशाही की स्थापना छत्रपति शिवाजी महाराज ने की..

आगरा किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की 393वीं जयंती को अजिंक्य देवगिरि प्रतिष्ठान और महाराष्ट्र सरकार द्वारा जयंती समारोह का आयोजन किया गया...समारोह में महाराष्ट्र के सैंकड़ों लोग आगरा पहुंचे थे और उन्होंने भी किले के द्वार पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी...इस कार्यक्रम में करीब 800 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई और कार्यक्रम का डिजिटल प्रसारण भी किया जाएगा...डिजीटली इस कार्यक्रम से पूरी दुनिया में करीब एक करोड़ लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static