पुलिस हिरासत में लिए गए शिवपाल यादव, पुलिस को चकमा देकर जा रहे थे लखीमपुर खीरी

punjabkesari.in Monday, Oct 04, 2021 - 11:58 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों और बीजेपी  कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक टकराव में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश के सभी शीर्ष नेता घटना स्थल पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन शांति भंग ना हो इसके लिए प्रशासन विपक्ष दलों के नेताओं को लगातार हिरासत में ले रही है। इसी क्रम में पुलिस को चकमा देकर लखीमपुर निकले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को इंजीनियरिंग कॉलेज के पास पुलिस ने हिरासत में लिया है। 
PunjabKesari
वहीं, प्रोफेसर रामगोपाल यादव में हिरासत में लिए गए। हिरासत में लेने के बाद सभी नेताओं को पुलिस लाइन लेकर जाया जा रहा है। शिवपाल यादव ने सभी जिला अध्यक्षों से जिला मुख्यालय पर धरना देने और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने का निर्देश दिया है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static