UP Politics: मऊ में बोले शिवपाल यादव- 2024 के लोकसभा चुनाव में 50 से भी ज्‍यादा सीटें जीतेगी सपा, OP राजभर पर कसा ये तंज

punjabkesari.in Wednesday, Aug 02, 2023 - 12:34 AM (IST)

Mau News: समाजवादी पार्टी (सपा) महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने मंगलवार को कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर निजी स्वार्थ के लिये अपनी ही बिरादरी को ठगने का काम करते हैं। अब वह जफराबाद से भी विधायक का चुनाव भी नहीं जीत पाएंगे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी से किसी के जाने से पार्टी को फर्क नहीं पड़ता है। सब अपने स्वार्थ को साधने के लिए पार्टी को बदलते रहते हैं। लेकिन जो समाजवादी का सच्चा सिपाही है वह आज भी डटकर सपा के साथ हैं।
PunjabKesari
यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि समाजवादी पार्टी 2024 लोकसभा चुनाव में यूपी में 50 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं की भूमिका सबसे अहम होगी। पार्टी में कार्यकर्ताओं का सम्मान सबसे ऊपर है, इसमें किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होने कहा कि वह पूर्वांचल में पार्टी को मजबूत करने के लिए पूर्वांचल के हर जिलों में जा रहे हैं। योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में बिजली की हालत काफी खराब हो गई है। लोगों को बिजली नहीं मिल रही है। जिससे काफी समस्याएं हो रही है। जब नेता जी (मुलायम) की सरकार थी तो लोगों को भरपूर बिजली मिलती थी। बुनकरों को भी उचित मूल्य पर बिजली दी जाती थी। आने वाले लोकसभा चुनाव में इंडिया का गठबंधन बहुमत के साथ चुनाव जीतेगा।
PunjabKesari
वहीं आजमगढ़ लोकसभा सीट को लेकर कहा कि अगर पार्टी का निर्णय होगा तो वे आजमगढ़ से चुनाव लड़ेंगे। ज्ञानवापी प्रकरण को लेकर कहा कि पूरा मामला न्यायालय में है और न्यायालय ही फैसला करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static