ओपी राजभर गजबे है जी! शिवपाल यादव लगातार कर रहे हमला, ट्वीट किया एक और वीडियो
punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2023 - 04:25 PM (IST)

UP Politics: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की राजनीति में काफी उधल-पुथल मचा हुआ है। सभी छोटे-छोटे दल बड़ी पार्टियों के सहारे अपना बेड़ा पार करने में लगी हुई है। इसी बीच प्रदेश में सबसे ज्यादा चर्चा सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की हो रही है। वही, शिवपाल यादव ने उनपर लगातार हमला कर रहे हैं। राजभर के पुराने बयानों को ट्वीट कर निशाना साध रहे शिवपाल ने अब एक बार फिर से हमला बोला है। चाचा शिवपाल ने राजभर का वह वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को सबसे बड़ा झूठा करार दे रहे हैं।
गजबे है जी! pic.twitter.com/YZTwExz3ic
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) July 21, 2023
चाचा शिवपाल यादव ने तंज कसते हुए लिखा कि "गजबे है" इसके साथ ही उन्होंने वीडियो भी शेयर किया है। इसमें राजभर कह रहे हैं कि अगर कोई झूठा नेता है तो वह हैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। और दूसरे नंबर पर झूठा उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ। मोदीजी ने कहा था सौगंध मुझे इस मिट्टी की, यह देश नहीं बिकने दूंगा। रेलवे बेच दिया, बैंक बेच दिया, एलआईसी बेच दिया, कोयले की खदान बेच दिया।
अब मोदी और योगी से हाथ मिला चुके राजभर बोलते हैं, 'नारा दिया गरीबों को बहकाया। ऐ गरीबों हवाई चप्पल पर चलने वालों लोगों को भी हवाई जहाज में बैठाऊंगा। जहाज भी बेच दिया। भाजपाई चिल्लाते हैं कि हमने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बना दिया। किसके लिए बनाए हो? अडानी को बेचने के लिए। उसको बताओ जो ना जानता हो। ये सब झूठ बोलकर सही रास्ते से भटकाना चाहते हैं।'
इससे पहले भी शिवपाल ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें मीडिया के सवाल के जवाब में राजभर कहते नजर आ रहे हैं कि देखिएगा भारतीय जनता पार्टी का बाजा ना बजा दिया तो हमारा नाम भी ओमप्रकाश राजभर नहीं है। एक अन्य वीडियो में कह रहे हैं कि मैं आज भी कह रहा हूं कि योगीजी तुझे तो वहां पहुंचा दूंगा, जहां भीख मांगने की ट्रेनिंग दी जाती है।