VIRAL VIDEO: SHO रतन कुमार पांडेय ने सबके सामने युवक को जड़ा थप्पड़, हटाने गए थे अतिक्रमण

punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2024 - 03:21 PM (IST)

Deoria News: उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के एक इलाके में अतिक्रमण हटाने के दौरान एक चौंकाने वाली घटना घटी, जब थाना प्रभारी रतन कुमार पांडेय ने एक युवक को सार्वजनिक रूप से थप्पड़ मार दिया। यह घटना उस समय हुई जब पुलिस टीम अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई करने आई थी और युवक ने विरोध किया था।

घटना के अनुसार, पुलिस और प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए शहर के एक व्यस्त इलाके में पहुंची थी। इस दौरान कुछ लोग विरोध करने लगे, और एक युवक ने पुलिस से बहस करना शुरू कर दिया। युवक के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही थी, लेकिन युवक ने इसके विरोध में तीखी टिप्पणी की और पुलिस अधिकारियों के आदेशों का पालन करने से इनकार किया। इस पर गुस्साए SHO रतन कुमार पांडेय ने युवक को थप्पड़ मार दिया।

वीडियो हुआ वायरल
यह घटना मौके पर मौजूद लोगों ने देखी, और जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पूरे जिले में हड़कंप मच गया। वीडियो में साफ तौर पर SHO को युवक को थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है। इस घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई और SHO के व्यवहार को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोगों ने SHO के व्यवहार की आलोचना की है, तो वहीं कुछ ने इसे परिस्थितियों के तहत उचित कदम माना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static