मेले का उद्घाटन करने गए BJP विधायक छोटेलाल वर्मा के मंदिर से चोरी हुए जूते, नंगे पैर ही लौटे घर

punjabkesari.in Friday, Apr 22, 2022 - 11:44 AM (IST)

आगरा: फतेहाबाद विधानसभा से बीजेपी के विधायक छोटे लाल वर्मा के एक कार्यक्रम में जूते चोरी हो गए। इसके बाद विधायक नंगे पैर तपती जमीन पर चलते दिखाई दिए। दरअसल, विधायक छोटे लाल वर्मा शमशाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में सती मेले का उद्घाटन करने गए थे। इस दौरान जब वह मंदिर के अंदर पहुंचे तो उन्होंने बाहर जूते उतार दिए। मंदिर से बाहर विधायक वापस आए तो मंदिर के बाहर रखे हुए उनके जूते गायब थे। ऐसे में सभी लोग हैरान हो गए चारों तरफ जूते तलाशने में जुट गए, आखिर में जब जूते नहीं मिले तो विधायक नंगे पैर ही अपनी कार तक पहुंचे।
PunjabKesari
विधायक से जब जूते चोरी होने के बारे में पूछा गया, तो बोले- कोई गरीब होगा, पहन गया होगा। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। वहीं विधायक जब बिना जूते के नंगे पैर तपती जमीन पर अपनी गाड़ी की ओर चले, तो वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static