श्रावस्ती में तड़तड़ाई गोलियां ! लूट-चोरी की योजना बना रहे 4 शातिर अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, गैंग लीडर पर 36 मामले दर्ज

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2025 - 03:08 PM (IST)

Shravasti News, (दुर्गेश शुक्ला): श्रावस्ती का सोहेलवा जंगल उस वक्त गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा जब पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ होने लगी। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों हुई लूटपाट करने वाला गिरोह फिर किसी लूटपाट की योजना बनाने के फिराक में था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करनी चाही तो बदमाशों ने पुलिस की ही बंदूक छीन कर पुलिस पर गोली बरसाने की कोशिश की, वंहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पुलिस की गोली का शिकार हुआ और उसके पैर पर गोली लगी जिससे वह घायल हो गया, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
PunjabKesari
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के थाना सिरसिया के सुहेलवा जंगल के गब्बापुरवा के पास का है। जहां पर पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा के तहत एक बदमाश को घायल कर दिया। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बताया कि कुछ बदमाश जिन्होंने थाना मल्हीपुर के परसोहना और थाना हरदत्तनगर गिरन्ट के मुर्तिहा और गुजरनपुरवा में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। आज वह फिर लूटपाट जैसी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो हसन अली नाम के सरगना बदमाश ने पुलिस की ही पंप एक्शन गन को छीन कर पुलिस पर गोलियां बरसाना शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने हसन अली को पैर पर गोली मारकर घायल कर दिया।
PunjabKesari
वहीं तीन अतिरिक्त बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। यह सभी बदमाश अलग-अलग जनपदों में इनामियां और गैंगस्टर के अपराधी हैं। पुलिस पर हमला करने वाले सरगना हसन अली पर 36 मुकदमे गंभीर धाराओ में चल रहे हैं। वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static