पश्चिम बंगाल इलेक्शन को लेकर बोले सिद्धार्थ नाथ- वहां भी नमो-नमो की लहर 2 सौ सीटों से ज्यादा जीतेगी BJP
punjabkesari.in Saturday, Mar 27, 2021 - 12:14 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने योगी आदित्यनाथ सरकार को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत और अपराधी मुख्तार अंसारी को यूपी की जेल में शिफ्ट किए जाने को लेकर खुशी जाहिर की और कहा है की होली के पहले यह खबर आना उन परिवार वालों के लिए दोहरी खुशी है जो लोग मुख्तार अंसारी से पीड़ित रहे हैं।
उन्होंने कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर भी निशाना साधा और कहा है कि ट्विटर की रानी ने अब तक कोई भी ट्वीट इस मसले पर नहीं किया जो उनकी सोच को जाहिर कर रहा है। इसके साथ ही यूपी में होने वाले पंचायती चुनाव पर सिंह ने कहा है कि चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी की ही जीत होगी और सकुशल चुनाव संपन्न करा लिया जाएगा ।चुनाव के दिन की घोषणा हो गई है और प्रदेश के सभी प्रशासनिक अधिकारियों सख्त निर्देश दिया गया है कि सतिथि शांतिपूर्वक बनी रहे । उधर वेस्ट बंगाल में होने वाले चुनाव में उन्होंने कहा है कि नमो नमो की लहर रहेगी और 200 से ज्यादा सीटें भारतीय जनता पार्टी अपने नाम करेगी।