ट्रेन की जनरल बोगी में मिली 'एक करोड़' की चांदी ; बोरी लेकर खड़े शख्स पर GRP को हुआ शक.....तलाशी करने पर पुलिस के उड़े होश

punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 01:25 PM (IST)

झांसी (शहजाद खान) : उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक ट्रेन के जनरल डिब्बे में करीब एक करोड रुपए की चांदी बरामद की है। बताया जा रहा है की समता एक्सप्रेस से आगरा की ओर जा रहे एक युवक के पास करीब 90 किलोग्राम से अधिक चांदी की सिल्लीयां आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने चेकिंग के दौरान पड़ी है। समता एक्सप्रेस ट्रेन में बैठकर जा रहे संदिग्ध युवक राहुल से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि चांदी की कुछ सिल्लीयां एक बोरी में रखकर वह मथुरा ले जा रहा था। उसने बताया कि इससे जुड़े कोई कागज नहीं है और न ही आरोपी कोई कागज दिखा पाया। राहुल ने बताया कि एक व्यापारी को सप्लाई जानी थी इसलिए वह चांदी की सिल्लियों को लेकर आगरा ले जा रहा था।

मुखबिर की सूचना पर पकड़ी चांदी
बता दें कि RPF और GRP पुलिस को सूचना मिली की समता एक्सप्रेस ट्रेन में एक संदिग्ध व्यक्ति यात्रा कर रहा है और जनरल बोगी में सवार है। इस सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी पुलिस जैसे ही उसके पास पहुंची तो उसके पास से दो बोरिया एक बैग बरामद हुआ।पुलिस ने सर्च अभियान चलाया तो उसमें चांदी की सिल्लियां मिली। युवक ने बताया कि उसका नाम राहुल है और वह नागपुर से माल लेकर मथुरा ले जा रहा था। वह एक कोरियर कंपनी में काम करता है। वह आगरा के रहने वाला है। पुलिस की टीम ने बोरियों में रखी चांदी और बैग बरामद करते हुए संदिग्ध युवक राहुल को जीआरपी थाने में ले आई।जब टीम ने चांदी की सिल्लियों की तौल करवाई तो पता चला कि यह माल करीब 90 किलो 500 ग्राम निकाला है। इसके अलावा बरामद किए गए माल में 5 किलोग्राम वजन के पायल भी निकले हैं। वही RPFऔर GRP की टीम सहित वाणिज्य विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। फिलहाल आरपीएफ और जीआरपी की टीम को एक बड़ी सफलता मिली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static