Oyo पहुंचा जीजा-साली का प्रेम, फिर जो हुआ उड़ा देगा आपके होश.....

punjabkesari.in Sunday, Mar 02, 2025 - 07:15 PM (IST)

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत के एक होटल में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब ओयो में मौजूद महिला के परिजनों ने हंगामा कर दिया। जीजा-साली के प्रेम में जब पति की एंट्री हुई तो विवाद हो गया। महिला घर से अस्पताल के लिए निकली थी, लेकिन वह होटल पहुंच गई। महिला के पति और परिजनों ने उसे होटल में जीजा के साथ पकड़ा। 

परिजनों ने महिला सहित युवक को भी पीटा 
पूरी घटना तीन दिन पहले की है। बागपत के एक होटल में एक जोड़े ने अपना पहचान पत्र देकर कमरा बुक कराया। यह कपल होटल के कमरे में प्रेम लीला कर रह था कि महिला का पति परिजनों को लेकर वहां पहुंच गया। उसके बाद महिला के परिजनों ने उसकी और उसके रिश्ते में जीजा लग रहे व्यक्ति की भी पिटाई कर डाली। होटल में मारपीट होती देख संचालक ने पुलिस को बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को पकड़कर थाने ले गई।

पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा 
पुलिस पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया जोड़ा जीजा साली है। महिला घर से अस्पताल जाने के लिए बोलकर निकली थी। लेकिन घर से निकलकर जीजा को फोन मिलाया। फिर उसकी बाइक पर बैठकर होटल पहुंच गई। खेकड़ा कस्बे की रहने वाली महिला के पति को उसपर शक था। इसलिए उसका पीछा किया और परिजनों को बुलाकर होटल में छापा मार दिया। 
    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static