भोजपुरी एक्टर Akanksha Dubey की मौत के मामले में सिंगर Samar Singh गाजियाबाद से गिरफ्तार, अब खुलेंगे कई राज
punjabkesari.in Friday, Apr 07, 2023 - 10:47 AM (IST)

गाजियाबाद(संजय मित्तल): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की पुलिस (Police) ने भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे (Bhojpuri actress Akanksha Dubey) को आत्महत्या (Suicide) के लिए उकसाने के मामले में नामजद भोजपुरी सिंगर समर सिंह (Samar Singh Bhojpuri singer) को गाजियाबाद (GHaziabad) से गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) 26 मार्च को सारनाथ के होटल सुमेंद्र रेजीडेंसी में अपने कमरे में मृत (Dead) पाई गई थीं। एक्ट्रेस के मृत पाए जाने से कुछ घंटे पहले वह इंस्टाग्राम (Instagram) पर लाइव हुईं और सिसकती नजर आईं। 12 दिन बीत चुके हैं और आज पुलिस (Police) ने मामले में नामजद भोजपुरी समर सिंह को गाजियाबाद (Ghaziabad) से गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी समर को गाजियाबाद कोर्ट में पेश करने के बाद वाराणसी पुलिस को सौंप दिया जाएगा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, समर सिंह को गिरफ्तार करने के लिए बनाई गई टीम में शामिल आशापुर चौकी इंचार्ज अखिलेश वर्मा ने बताया कि थाना नंदग्राम इलाके में आता है। उन्होंने कहा कि आरोपी समर सिंह को गिरफ्तार करने के बाद गाजियाबाद कोर्ट में पेश किया जाएगा उसके बाद उसे वाराणसी पुलिस को सौंप दिया जाएगा। खबर लिखे जाने तक आरोपी भोजपुरी सिंगर समर सिंह को गाजियाबाद के नंद ग्राम थाने में रखा हुआ है।
मृतक अभिनेत्री की मां ने धारा 306 के तहत दर्ज कराई थी प्राथमिकी
आपको बता दें कि मृतक अभिनेत्री की मां मधु दुबे ने 27 मार्च को भोजपुरी गायकों के खिलाफ धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उसने आरोप लगाया कि आकांक्षा ने समर के साथ तीन साल तक काम किया, लेकिन उसने उसे एक पैसा नहीं दिया। उसने प्राथमिकी में कहा कि समर पर उसके 3 करोड़ रुपये बकाया थे और जब आकांक्षा इसके लिए कहती थी, तो समर उसे प्रताड़ित करता था और उसकी पिटाई करता था। जब भी वह अन्य कलाकारों के साथ काम करने की कोशिश करती थी, तो वह उसे परेशान करता था।