साली को हुआ जीजा से प्यार, फिर रचाई शादी, Love Story Viral, यूजर्स दे रहे हैं मजेदार रिएक्शन
punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 02:04 PM (IST)
Jija Sali Love Story Viral: कहते जब किसी भी इंसान को इश्क का भूत सवार हो जाता है तो उसे न उम्र का लिहाज होता है न उसे रिश्ते की परवाह होती है ऐसा ही ताजा मामला सोशल मीडिया खूब वायरल हो रही है। जहां पर 55 साल के जीजा और 18 साल की साली का यह रिश्ता चर्चा का विषय बन गया है। वीडियो में दोनों खुलेआम अपने रिश्ते को स्वीकार करते दिख रहे हैं और बेहिचक अपनी लव स्टोरी सुनाते नजर आ रहे हैं।
साली को जीजा से हुआ प्यार, फिर कर ली शादी
इंस्टाग्राम पेज mediamunchofficial पर शेयर किए गए वीडियो में एक बुजुर्ग व्यक्ति और एक युवती दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों उत्तर प्रदेश के किसी गांव के रहने वाले हैं। वीडियो में साली ने बताया कि जब उसकी बहन बीमार थी, वह जीजा के घर खाना बनाने जाती थी। धीरे-धीरे बातचीत और मुलाकातों ने प्यार का रूप ले लिया — और फिर दोनों ने शादी कर ली।
‘प्यार उम्र नहीं देखता’ — साली का बयान वायरल
वीडियो में साली हंसते हुए कहती है, “आपकी नजर में ये बूढ़े होंगे, मगर मेरी नजर में बहुत स्मार्ट हैं।” वहीं जीजा शांत अंदाज में मुस्कुराते हुए खड़ा है। दोनों ने अपने रिश्ते को छिपाने के बजाय गर्व से स्वीकार किया। सोशल मीडिया पर इस Love Story को लेकर खूब कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा: “दीदी की तबीयत ठीक हुई या नहीं?” दूसरे ने लिखा “उम्र 55 की, दिल बचपन का - चाचा की तो लॉटरी लग गई। वहीं कुछ ने साली की उम्र पर सवाल उठाए, कहते हुए — “अगर साली 18 की है, तो बहन कितनी उम्र की होगी?”
जहाँ कुछ यूजर्स ने इसे ‘प्यार की कोई उम्र नहीं होती’ वाला उदाहरण बताया, वहीं कई लोगों ने इसे नैतिकता के दायरे से बाहर का रिश्ता करार दिया। बावजूद इसके, यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल पंजाब केसरी इस वायरल वीडियो की सत्ता की पुष्टि नहीं करती है कि ये वीडियो सही है या गलत, लेकिन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

