बॉयफ्रेंड से शादी की जिद पर अड़ी बहन: नाराज भाई ने गला दबाकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2024 - 09:42 AM (IST)

मेरठ, (आदिल रहमान):  जिले में एक युवक ने अपनी नाबालिग बहन की कथित रूप से गला घोंटकर बुधवार को हत्या कर दी, क्योंकि वह अपनी पसंद के व्यक्ति से शादी करना चाहती थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी भाई को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कमलेश बहादुर ने बताया कि इंचौली क्षेत्र के नंगला शेखू गांव निवासी 16 वर्षीय लड़की की उसी के बड़े भाई हसीन (29) ने गला दबा कर हत्या कर दी।

PunjabKesari

बहादुर के अनुसार, लड़की का दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध था जिसपर परिवार को आपत्ति थी और वह कुछ महीने पहले उसके साथ चली गई थी। बहादुर ने कहा कि लड़की को वापस ले आया गया था और उस व्यक्ति को अपहरण के मामले में गिरफ्तार किया गया था। लड़की के लौटने के बावजूद उसके के घर में तनाव जारी रहा। उन्होंने कहा, "उसके परिवार के सदस्य उसकी शादी कराना चाहते थे, लेकिन वह इस बात को लेकर उनसे बहस करती थी।

PunjabKesari

पड़ोसियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सुबह उसकी अपने भाई से अपनी पसंद के युवक से शादी करने को लेकर बहस हुई थी।" बहादुर ने कहा, "इस बहस के दौरान उसका भाई हसीन आगबबूला हो गया और उसने उसका गला घोंट दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static