भारतीय किसानों का बड़ा फैसला, अब मसूर की दाल पाक नहीं भेजेंगे सीतापुर के व्यापारी

punjabkesari.in Sunday, Mar 03, 2019 - 04:00 PM (IST)

लखनऊ: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश की लहर है। इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ से सटे सीतापुर जनपद के व्यापारियों ने बैठक कर मसूर की दाल का पाकिस्तान को निर्यात बंद करने का फैसला लिया है। उल्लेखनीय है कि सीतापुर में बड़ी मात्रा में मसूर की दाल की पैदावार होती है जो पंजाब के रास्ते पाकिस्तान और बंगलादेश भेजी जाती है।

बता दें कि इससे पहले मोदी सरकार ने पाकिस्तान की ओर जाने वाले ’हमारे हिस्से के पानी’ को रोकने का निर्णय किया था। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के मुताबिक, भारत की तीन नदियों के अधिकार का पानी प्रोजेक्ट बनाकर पाकिस्तान के बजाय यमुना में छोड़ा जाएगा। मालूम हो कि व्यास, रावी और सतलुज नदियों का पानी भारत से होकर पाकिस्तान पहुंचता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static