यूपी में लगातार हो रही बारिश से बिगड़े हालात; CM योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- राहत कार्य करें संचालित

punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2023 - 02:16 PM (IST)

CM Yogi News (अश्वनी सिंह): उत्तर प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश हो रही है। जिसकी वजह से जगह-जगह जलभराव हो गया है। स्कूलों में भी अवकाश घोषित किया गया है। कई लोगों को बरसात की वजह से मुसीबतों का सामना करना पड़ा है। आज भी राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में झमाझम बादल बरस रहे है। बारिश से बिगड़ते हालातों को देखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबंधित जनपदों अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए है।

PunjabKesari

बता दें कि सीएम योगी ने प्रदेश में बारिश से बिगड़े हालातों का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह क्षेत्र में भ्रमण करें। राहत कार्य पर नज़र रखें। आपदा से प्रभावित लोगों को अनुमन्य राहत राशि का अविलंब वितरण करें। सीएम ने यह भी निर्देश दिए कि पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करें, आपदा प्रभावित लोगों को राहत राशि वितरण करें और जल निकासी के लिए प्रभावी प्रबंध किए जाएं। इसके साथ-साथ सीएम योगी ने कहा कि नदियों के जलस्तर की लगातार निगरानी की जाए। फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर शासन को आख्या उपलब्ध कराई जाए तक प्रभावित किसानों को नियमानुसार मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जा सके।

यह भी पढ़ेंः Rain In UP: यूपी के कई जिलों में आज होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने आंधी-तूफान के लिए भी अलर्ट किया जारी

PunjabKesari


भारी बारिश और तेज आंधी के कारण लखनऊ में 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल सोमवार को बंद कर दिए गए हैं। जिला मजिस्ट्रेट सूर्यपाल गंगावार ने राज्य की राजधानी में लगभग 2.30 बजे बिजली गिरने और भारी बारिश के बाद स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया। कई इलाकों में पानी भर जाने और तेज हवाओं के कारण बिजली और दूरसंचार के तार टूटने की खबर है। राज्य की राजधानी में बारिश जारी रहने के बावजूद जिला प्रशासन ने राहत और बचाव उपाय शुरू कर दिए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static