हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर पर दलित युवकों ने धड़ाधड़ मारा चप्पल, हिरासत में लिए गए दो

punjabkesari.in Tuesday, Apr 27, 2021 - 02:24 PM (IST)

जौनपुर: कोरोना संकट के दौर में जिसे देखो वही अपनी व अपने परिजनों की जान बचाने में जुटा हुआ है। इसके लिए दवा और दुआ दोनों पर लोग चल रहे हैं। कोई महायज्ञ कर रहा है तो कई जप कि प्रभु आप हमें इस कोरोना महामारी से बचाओ वहीं इसके उलट उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एकदम उलट व शर्मनाक मामला जहां दलित युवकों द्वारा देवी देवता के चित्र पर चप्पलों से मारने का शर्मनाक वीडियो सामने आया है।

बता दें कि मामला रामपुर थाना के अंतर्गत पचौली गांव के शिवगढ़ दलित बस्ती का है। जहां दलित युवकों द्वारा देवी देवता के चित्र पर चप्पलों से मारने का शर्मनाक वीडियो सामने आया है। वीडियो वायरल होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना थानाध्यक्ष रामपुर को दिया गया। लेकिन वह मामले में हीला हवाली करने लगे। वहीं ग्रामीणों ने जब हिंदू संगठनों को इसकी सूचना दी तो वे पहुंचे। उनके गांव में पहुंचते ही  पुलिस भागकर दलित बस्ती में पहुंच गई। पुलिस ने बस्ती से एक आरोपी व दूसरे युवक के अभिभावक को हिरासत में लेकर थाने ले आई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Related News

static