स्वामी प्रसाद मौर्य की फिसली जुबान, दिव्यांग को कहा- गलत बोल रहे हो चुप रहो...

punjabkesari.in Wednesday, Nov 17, 2021 - 08:09 PM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में पहुंचे श्रम और सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की जबान फिसल गई। गुहार लगा रहे दिव्यांग को कहा आप गलत बोल रहे हो आप चुप रहो। बता दें कि आश्वासन मिलने पर भी दिव्यांग को नौकरी नहीं मिली थी। उसी की गुहार लगाने दिव्यांग मंत्री के कार्यक्रम में पहुंचा था।

वहीं, कार्यक्रम के दौरान मौर्य ने कहा कि सरकारी क्षेत्र की बजाय निजी क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर ज्यादा है। इसलिए युवा सरकारी नौकरियों के साथ ही निजी क्षेत्र को भी ज्यादा तरजीह दें। मौर्या ने कहा कि पिछली सरकार ने 1.83 लाख युवाओं को रोजगार दिया था, जबकि योगी सरकार अब तक 5 लाख युवाओं को नौकरी दे चुकी है और अभी एक लाख युवाओं को और नौकरी दी जाएगी। मौर्य ने कहा कि युवा चिंतित न हो, सरकार उनके साथ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static